Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

corona virus : लगातार आ रही हिचकी को न करें नजरअंदाज

corona virus symptoms

कोरोना वायरस

लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक दो करोड़ से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी सात लाख 40 हजार के पार जा चुकी है। अब तक, बुखार लगना, बहुत ज्यादा ठंड लगना और गंध या स्वाद न महसूस होने जैसे इस बीमारी के कई लक्षण सामने आ चुके हैं, लेकिन अब तक इस बारे में कोई शोध नहीं हुआ था या पता नहीं चला था कि क्या हिचकी आना भी कोरोना का लक्षण हो सकता है, लेकिन अमेरिका में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

दरअसल, शिकागो के रहने वाले एक 62 वर्षीय शख्स को चार दिन से लगातार हिचकी आ रही थी। इसके अलावा उसे सिर्फ हल्का बुखार था। जब अस्पताल में उसकी जांच की गई तो शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि जांच से पहले बुखार के अलावा उस शख्स में कोरोना का कोई भी बड़ा लक्षण दिखाई नहीं दे रहा था।

रिपोर्ट अमेरिकी जर्नल ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन में प्रकाशित हुई है। इसके मुताबिक, जब शख्स के पूरे शरीर की जांच की गई तो उसके फेफड़े बुरी हालत में मिले। फेफड़ों में काफी सूजन थी। साथ ही एक फेफड़े से खून आने की भी बात सामने आई। इसमें सबसे हैरानी की बात तो ये थी कि शख्स को फेफड़े से जुड़ी कोई भी बीमारी पहले कभी नहीं थी।

शिकागो के कुक काउंटी हेल्थ के डॉक्टरों के मुताबिक, संक्रमित मरीज के फेफड़ों में आई सूजन की वजह से ही उसे लगातार हिचकियां आ रही थीं। बाद में उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया और तीन दिन चल इलाज चला। इस दौरान उसे एजीथ्रोमाइसिन और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दी गई। तीन दिन के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

चूंकि हिचकियों का आना तो आम बात है, लेकिन अब जब इससे जुड़ा कोरोना का मामला सामने आ गया है तो अमेरिकी विशेषज्ञों ने राय दी है कि दो दिन या लगातार 48 घंटे तक अगर किसी को भी हिचकियों का आना बंद नहीं हुआ तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह कोरोना का लक्षण हो सकता है।

हाल ही में कोरोना संक्रमित मरीजों के मुंह में रैशेज (चकत्ते) की समस्या भी देखने को मिली थी। इसे कोरोना का नया लक्षण माना जा रहा है। स्पेन में इससे जुड़े कई मामले सामने आए हैं। हालांकि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर (ICMR) ने अभी आधिकारिक तौर पर इसे तय लक्षणों में शामिल नहीं किया है।

कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण क्या-क्या हैं?

बाद में कोरोना के ये लक्षण भी सामने आए

Exit mobile version