राष्ट्रीय डेस्क. जहाँ एक ओर देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है, वहीँ दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या आए दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार की वायरस के प्रति की जा रही लापरवाही को देखते हुए आज दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बार फिर से केजरीवाल सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की है.
बेंगलुरु टेक समिट के वीडियो कॉन्फ्रेंस मे PM मोदी बोले, टेक ने हमारी जिंदगी बदल दी
दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते गए रहे और आपकी तरफ से नियमों में ढील जारी रही.
कोर्ट ने पूछा कि शादियों में शिरकत करने वाले लोगों की संख्या को कम करने के लिए अब तक इंतजार क्यों किया गया? कोर्ट ने कहा, ‘शादियों में लोगों की संख्या को सीमित करने के लिए आपने 18 दिनों तक इंतजार क्यों किया? इस दौरान कोरोना की वजह से कितने लोगों की मौत हुई?’
कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कोरोना से मरने वालों के परिजनों को क्या जवाब दोगे? कोर्ट ने कहा, ‘हर रोज मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. रोज कोई न कोई अपने किसी करीबी या परिजन को खो रहा है, उन्हें क्या जवाब देंगे?’
बता दें कि दिल्ली में महज 10 दिनों में दिल्ली में करीब 60 हजार नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं. राजधानी में 24 घंटे में मौत का नया रिकॉर्ड बन गया है. बीती रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कल सबसे ज्यादा 131 लोगों ने जान गंवाई. अब तक 24 घंटे में इतनी संख्या में कोरोना से जान नहीं गई. वही 24 घंटे में 7486 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 5 लाख के पार चली गई. जबकि कल 6901 मरीज रिकवर हुए.