Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना पॉजिटिव बताकर रंगरेलियां मना रहा था पति, पत्नी को पता चला तो….

पति-पत्नी

कोरोना पॉजिटिव बताकर रंगरेलियां मना रहा था पति

यूपी के मुरादाबाद में अपनी पत्नी को धोखा दे रहे एक शख्स को उसकी पत्नी ने दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। दरअसल, मुरादबाद में तैनात यह अधिकारी कोरोना वायरस के नाम पर अपनी पत्नी और परिवार को धोखा दे रहा था।

अधिकारी कई दिनों से नोएडा में स्थित अपने घर नहीं जा रहा था। उसने अपनी पत्नी को बताया था कि उसे कोरोना वायरस है और वो होम आइसोलेशन में है। इसके बाद पत्नी लगातार उससे फोन पर बात कर रही थी। इस बीच, एक दिन किसी ने पत्नी को फोन किया और बताया कि उसका पति गाजियाबाद में एक अन्य महिला के साथ रह रहा है।

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार, 144 संक्रमित मिले

यह जानकारी मिलने के बाद अधिकारी की पत्नी गाजियाबाद में उनके आवास पर पहुंची और महिला के साथ अपने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पकड़े जाने पर अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ मौके हाथापाई की। पत्नी ने ट्वीट कर DGP और राज्यपाल से शिकायत की है। इस मामले में, अधिकारी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अधिकारी इन दिनों मुरादाबाद में तैनात थे और वे खुद को कोरोना पॉजिटिव कहकर नोएडा में अपने घर पर नहीं आ रहे थे।

चीन ने अमेरिका को चेताया, बोला- हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना करे बंद

अधिकारी की पत्नी, बच्चे नोएडा में रहते हैं। पीड़िता ने आगे कहा कि वह मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है। 28 साल पहले उसकी शादी हुई थी। दोनों के 2 बच्चे हैं। बेटी 25 साल की है और बेटा 20 साल का है। हालांकि अधिकारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है।

Exit mobile version