Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में बेकाबू होता कोरोना, 24 घंटे में मिले 14 हजार से ज्याद नए केस

corona

corona

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बेकाबू हो चुका है। बीते 24 घंटे में यूपी में 14765 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मरीज 71022 तक पहुंच गए हैं।

इस रफ्तार से अगले तीन दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो जाएगी। बीते 5 दिन में ही 55 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। इसके पहले 5 दिनों में 16 हजार केस मिले थे।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में हालात दिनों-दिन बदतर हो रहे हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में नोएडा में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार पार कर गए हैं।

सुबह 1626 नए मरीज मिलने के बाद नोएडा में एक्टिव केस की संख्या 10718 हो गई है। लखनऊ में भी एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। वहीं, प्रदेश में संक्रमण से गुरुवार को 6 मरीजों की मौत हो गई।

विजय सिंह मीणा बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर

वहीं, गाजियाबाद में भी 1680 नए मरीज मिले हैं। अब यहां 9036 एक्टिव केस हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिविटी रेट 1.87% हो चुकी है। राहत की बात है कि रिकवरी रेट 94.7% पर बनी हुई है। बीते 24 घंटे में 2,55,391 लोगों की जांच हुई है।

Exit mobile version