उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है। मरीजों के आंकड़े रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो राज्य में 27,426 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
जबकि 103 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी लखनऊ में 6598 नए केस सामने आए है। जबकि अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं प्रयागराज में 1758 ,वाराणसी में 2344 और कानपुर में 1403 नए केस मिले है। वहीं बात की जाए कुल मामलों की तो अभी तक एक्टिव केसेज 1,11,835 हो गए हैं।
सीएम योगी ने KGMU-बलरामपुर को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाने के दिए निर्देश
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 2,06,517 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,75,90,753 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इसमें 89,964 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 1,29,848 सक्रिय मामलों में से 66,528 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 2012 लोग तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में बीते 24 घंटे में 4,222 तथा अब तक 6,27,032 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कुंभ में कोरोना का विस्फोट, 50 से अधिक संत-सन्यासी संक्रमित
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि टीकाकरण में प्रदेश में आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया। अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है तथा पहली डोज लेने चुके लोगों में से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 1,00,51,328 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।