Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बॉलीवुड पर कोरोना का अटैक, एक्टर गोविंदा भी हुए पॉज़िटिव

Govinda

Govinda

बॉलीवुड में कोरोना वायरय का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। एक्टर अक्षय कुमार के बाद अब गोव‍िंदा भी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं। फिलहाल, गोव‍िंदा होम क्वारनटीन में हैं और उनकी मेड‍िकल ट्रीटमेंट चल रही है।

गोव‍िंदा के प्रवक्ता ने एक्टर की तब‍ियत की जानकारी दी है. उन्होंने बताया- ‘काफी सावधानी के बावजूद गोव‍िंदा कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वे अभी होम क्वारनटीन में हैं’।

लीजेंड एक्ट्रेस शशिकला का निधन, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर

गोव‍िंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर के संपर्क कमें आए लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने अपील की है कि सावधानी के तौर पर जो कोई भी गोव‍िंदा के संपर्क में आए वे भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। गोव‍िंदा ने अपने फैंस, दोस्तों और शुभचिंतकों से जल्द ठीक होने आशीर्वाद मांगा है।

रिपोर्ट के मुताबिक रव‍िवार सुबह गोव‍िंदा ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉज‍िट‍िव आई। वे अभी होम क्वारनटीन में हैं और उनका इलाज चल रहा है। वहीं गोव‍िंदा के घर के अन्य सदस्य कोरोना निगेट‍िव हैं।

Exit mobile version