Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार, सामने आए 22 हजार से अधिक नए केस

corona blast in delhi

corona blast in delhi

नई दिल्ली।  दिल्ली में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। रविवार को राजधानी में 22,751 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 17 मरीजों की मौत की खबर है।

इसके अलावा दिल्ली में अब संक्रमण दर 23।53% पहुंच गई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई थी। आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई थी।

इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि बाकी के रैपिड एंटीजेन जांच शामिल है। वर्तमान में लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं।

यूपी में बेकाबू होता कोरोना, सामने आए 7 हजार से अधिक नए केस

इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है।

साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 60,733 हो गई है। यह करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 16 मई को दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 62,783 थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 10,179 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 14,63,837 हो गया है।

Exit mobile version