Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के डर का दिखा साइड इफेक्ट,पति को कोर्ट में देना पड़ गया मर्दानगी का सबूत

कोरोना के डर का दिखा साइड इफेक्ट Corona's fear showed side effects

कोरोना के डर का दिखा साइड इफेक्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के साइड इफेक्ट का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि कोरोना काल में शादी के बंधन में बंधे एक युवक ने पत्नी से ही ‘सामाजिक दूरी’ बना ली। ऐसे में पत्नी फेमिली कोर्ट पहुंच गई और तलाक की मांग करने लगी।

मामले का खुलासा तब हुआ, जब पत्नी ने अपने पति पर अपना शक जाहिर किया। इसके बाद पति को अपनी मर्दानगी का सबूत देना पड़ा, जिसके बाद पूरा मामला शांत हुआ।

भारत में किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार : संयुक्त राष्ट्र संघ

बता दें कि कोरोना काल के दौरान 29 जून को भोपाल निवासी एक युवक की शादी हुई थी। उस दौरान उसकी ससुराल के कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके चलते उसके मन में कोरोना के प्रति डर बैठ गया। इसके उसने अपनी पत्नी से भी ‘सामाजिक दूरी’ बना ली। यहां तक कि उसने शादी के बाद अपने दांपत्य दायित्वों का निर्वाह तक नहीं किया। इससे पत्नी बुरी तरह भड़क गई और मायके चली गई।

बताया जा रहा है कि मायके जाने के करीब 5 महीने बाद 2 दिसंबर को पत्नी ने भोपाल फेमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी। उसने कहा कि मेरे पति फोन पर अच्छी-अच्छी बातें करते हैं, लेकिन कभी उसके पास नहीं आते। इसे लेकर पति-पत्नी में कई बार विवाद भी हुआ, लेकिन समाधान नहीं निकला। ऐसे में फैमिली कोर्ट में दोनों की काउंसिलिंग कराई गई।

युवक को देना पड़ा मर्दानगी का सर्टिफिकेट

जानकारी के मुताबिक, तलाक की अर्जी में महिला ने अपने पति पर नामर्द होने का आरोप लगाया। इसके बाद काउंसिलिंग के दौरान पति से मेडिकल कराने के लिए कहा गया। ऐसे में पति ने अपना मेडिकल टेस्ट कराया और उसका सर्टिफिकेट कोर्ट में जमा करा दिया। इसके बाद पाया गया कि महिला के आरोप गलत हैं। ऐसे में फैमिली कोर्ट ने दोनों को समझाया और महिला को उसके पति के साथ ससुराल भेज दिया।

पति को सता रहा था यह डर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति ने काउंसिलिंग के दौरान बताया कि शादी के तुरंत बाद उसकी पत्नी के घरवाले कोरोना संक्रमित हो गए थे। ऐसे में उसे डर था कि पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो सकती है। इसके चलते वह अपनी पत्नी के पास तक नहीं गया।

Exit mobile version