Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 82 फीसदी के करीब, संक्रमितों का आंकड़ा 3.32 के पार

कुशीनगर में 60 कोरोना पॉजिटिव 60 Corona positive in Kushinagar

कुशीनगर में 60 कोरोना पॉजिटिव

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 5,860 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3.32 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान 5,236 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2.72 लाख से अधिक हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,105 हो गयी है। इस दौरान स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,72,251 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर बढ़कर 81.97 फीसदी पहुंच गयी है।

स्वतंत्रता दिवस पर सोनिया गांधी- मोदी सरकार संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ खड़ी है

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में 497 की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में आज 54,213 सक्रिय मामले थे जो शुक्रवार को 53,716 थी। राज्य में इसी अवधि में 127 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,641 हो गयी है।

गौरतलब है कि संक्रमण और मौत के मामलों में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

Exit mobile version