उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या घटकर 107 पर आ गयी है। राज्य सरकार की ओर से शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 39 जनपदों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।
इसके अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,64,292 सैंपल के परीक्षण किये गये। इनमें से आठ जिलों में 20 नए संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं, 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी। राज्य में अब तक 16,87,145 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना के टीकाकरण के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 13 करोड़ 01 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लिया जा चुका है।
योगी सरकार में डकैत गौरी यादव समेत मारे गये 33 अपराधी
इनमें से 9़ 78 करोड़ लोगों को पहली टीके की पहली खुराक और 3़ 22 करोड़ लोगों ने टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर ली है। इस प्रकार 21.87 फीसदी प्रदेशवासी काेरोना के टीके की दोनों खुराक से लैस हो चुके हैं।