Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक, अभी से बरतें सावधानी

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गृह मंत्रालय के एक पैनल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चेतावनी जारी की है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (एनआईडीएम) के तहत बनाई गई इस कमेटी ने अक्टूबर में इंफेक्शन पीक पर पहुंचने की चेतावनी दी है। कमेटी ने बच्चों पर इसका सबसे ज्यादा और बुरा असर पड़ने की बात कही है और अभी से तैयार रहने के लिए कह दिया है।

पैनल ने हॉस्पिटल्स में पूरी तैयारी रखने को कह दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में बच्चों के लिए मेडिकल सुविधाएं, वेंटिलेटर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, ऑक्सीजन की जल्द से जल्द पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। माना जा रहा है कि तीसरी लहर का ज्यादा प्रभाव बच्चों और युवाओं पर ही पड़ने वाला है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर अंत तक तीसरी लहर का असर दिखाना शुरू हो जाएगा। वहीं अक्टूबर में देश में हर दिन 5 लाख से ज्यादा मामले आने की संभावना है। करीब दो महीने तक देश एक बार फिर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। कई जगहों पर लॉकडाउन की जरूरत भी पड़ेगी।

Exit mobile version