अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 30,596 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 1 लाख, 91 हजार 457 कोरोना के एक्टिव मामले में से 97 हजार 558 लोग होम आइसोलेशन में, निजी चिकित्सालयों में 3,520 लोग तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गत एक दिन में कुल 2 लाख, 36 हजार, 492 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3 करोड़, 82 लाख, 66 हजार 474 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें लगभग 93,947 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है।
प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2 लाख, 11 हजार 246 क्षेत्रों में 5 लाख,44 हजार 383 टीम दिवस के माध्यम से 3 करोड़, 26 लाख,14 हजार 346 घरों के 15 करोड़, 78 लाख, 27 हजार 716 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
अमित प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन कराने में सहयोग प्रदान करें। अब तक 91 लाख, 03 हजार 334 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 16 लाख, 10 हजार, 320 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी है। इस प्रकार कुल 1 करोड़,07 लाख,13 हजार,654 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।
फ्रांस से छह राफेल जेट को हरी झंडी दिखायेंगे वायुसेना प्रमुख भदौरिया
श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में कोविड बेडों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है। प्रत्येक जनपद को 200 कोविड बेड और बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जिनकी कोविड-19 की रिपोर्ट आना बाकी है लेकिन अन्य प्रकार की जांच में कोविड लक्षण मिलने पर उन व्यक्तियों का कोविड उपचार शुरू कर दिया जायेगा।
इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इसी तरह अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के मरीज के स्वस्थ्य होने पर यदि चिकित्सक आश्वस्त होते है तो मरीज को अस्पताल से घर में रहने की अनुमति दी जायेगी।
बॉलीवुड में कोरोना का कहर, एक्ट्रेस समीरा रेड्डी भी हुई संक्रमित
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए प्राप्त मात्रा में उपकरण तथा मेडिसिन उपलब्ध है। मोहल्ला व ग्रामीण निगरानी समिति प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों का कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाते हुए उनकी कोविड जांच करवायें। बाहर से आने वाले लोगों में लक्षण होने पर घर में 14 दिन तथा लक्षणविहीन वाले लोगों को 7 दिन घर में ही व्यतीत करना है। इसके अलावा बाहर से आने वाले व्यक्ति की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे आवश्यक अस्तापल या होम आइसोलेशन में रखा जायेगा।
श्री प्रसाद ने लोगों से अपील है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, सैनेटाइजर व हाथ साबुन से अवश्य धोते रहे। उन्होंने बताया कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।