Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिटेन में कोरोना की चिंताजनक स्थिति, एक दिन में 57,725 मामले सामने आए

सहारनपुर में कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित new strain of corona

सहारनपुर में कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित

लंदन। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जूझ रहे ब्रिटेन में परेशानी बढ़ती ही जा रही है। वहां पर शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57,725 नए मामले सामने आए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में बीते पांच दिन में रोजाना संक्रमण के 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जोकि दो हफ्ते पहले तक सामने आए मामलों के मुकाबले दोगुने अधिक हैं।

चिंताजनक : मध्य प्रदेश में घुसे 100 नक्सली, लोगों में मचा हड़कंप

सरकार के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 28 दिनों में 445 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 74,570 हो गई है। जैन ने कहा कि जहां तक ब्रिटेन में सामने आए वायरस के नए स्वरूप का सवाल है तो अब तक वहां से लौटे 40 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और सभी को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कंगना ने कहा, शाहीनबाग-JNU छात्रों के समर्थक एक्टर भी आतंकवादी से कम नहीं

मृतकों की संख्या के मामले में ब्रिटेन फिलहाल छठे स्थान पर है। इस बीच संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देजनर शिक्षक संघों ने सरकार से कम से कम दो और सप्ताह तक स्कूल बंद करने का आग्रह किया है। सरकार नए संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये पहले ही लंदन में अगले सप्ताह तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला कर चुकी है। ऐसे में शिक्षक संघ पूरे ब्रिटेन में स्कूल बंद रखने की मांग कर रहे हैं।

अहमदाबाद: लकड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

ब्रिटेन से हाल ही में दिल्ली लौटे 40 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, शहर में शनिवार को संक्रमण के 494 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को इस घातक वायरस के कारण 14 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हवाले से एक बयान में कहा, ”बिस्तरों की उपलब्धता कम करने के बाद भी 10,500-11000 बिस्तर अभी खाली हैं। वर्तमान में केवल 2,000 बिस्तरों पर मरीज हैं।”

Exit mobile version