Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना में कमी,पर सतर्कता बरतने जरूरी : नवनीत सहगल

नवनीत सहगल navneet sehgal

नवनीत सहगल

लखनऊ। यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर अभी पूरी तरह से लोगों को सावधानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

श्री सहगल ने मंगलवार को लोक भवन में बताया कि जिन देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप सामने आया है, उन देशों से प्रदेश में आए लोगों की कोविड जांच, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा क्वारंटीन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। प्रदेश में कोरोना में कमी आ रही है फिर भी सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।

इस बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,27,219 सैम्पल की जांच की गयी । अभी तक 2,26,92,833 सैम्पलों की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1,277 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 16,691 कोरोना के एक्टिव मामले में से 7,238 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राहुल गांधी से भी चंदा मांगेंगे : चंपत राय

उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,389 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटे में 1330 तथा अब तक कुल 5,51,917 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 95.68 है।

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,76,710 क्षेत्रों में 4,92,830 टीम दिवस के माध्यम से 3,06,78,496 घरों के 14,94,17,238 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4782 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 03 लाख अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श ली है।

उन्होंने बताया कि वायरस के नये स्वरूप सामने आने पर भारत सरकार ने यूनाइटेड किंगडम के बीच की उड़ाने 31 दिसम्बर तक के लिए स्थगित कर दी हैं। यूनाइटेड किंगडम से आने वाले लोग अपनी जांच अवश्य करायें । उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक के लोगों में संक्रमण का प्रतिशत 10.62 तक पहुंच गया है तथां संक्रमण से मरने वाले का प्रतिशत 10.62 है, इसलिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपना विशेष ध्यान रखें।

कृषि मंत्री के साथ किसान नेताओं की बैठक जारी, कल प्रदर्शनकारी किसान करेंगे वार्ता

इसके अलावा सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा। उन्होंने बताया कि प्राइवेट लैब द्वारा आरटी-पीसीआर की जांच के लिए 700 रुपये प्रति जांच तथा सैम्पल घर से कलेक्ट करने का 900 रुपये जांच शुल्क रखा गया है। यदि इससे अधिक की फीस की मांग की जाती है, तो संबंधित जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय या स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नं0 18001805145 पर सम्पर्क कर शिकायत कर सकते हैं।

Exit mobile version