राज्य में बीमार और पचास साल से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण आठ या दस मार्च से शुरू हो सकता है। समूचे राज्य में चार मार्च को ड्राई रन होगा।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की केंद्रीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। जिसमें पचास साल से अधिक उम्र के लोगों और बीमार लोगों के टीकाकरण के संदर्भ में तैयारी करने को कहा।
राज्य के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह मार्तोलिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य में टीकाकरण के लिए जिला स्तर पर हेल्थ फैसिलिटी चिह्नीकरण का काम करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए समूचे राज्य में चार मार्च को ड्राई रन चलाया जाएगा। इसके तहत हेल्थ फैसिलिटी की मैपिंग की जाएगी।
कैबिनेट बैठक में घसियारी कल्याण योजना समेत सात प्रस्तावों को मिली मंजूरी
उन्होंने बताया कि डमी बीमार और बुजुर्ग लोगों को हेल्थ फैसिलिटी तक पहुंचाने का पूर्वाभ्यास भी किया जाएगा। राज्य में आठ या दस मार्च से बुजुर्ग और बीमार लोगों का टीकाकरण शुरू हो सकता है।
केंद्र सरकार ने पचास साल से अधिक व बीमार लोगों के टीकाकरण की तैयारी तो शुरू कर दी है लेकिन इस वर्ग के लोगों को टीकाकरकण के लिए पैसे चुकाने होंगे या केंद्र व राज्य अपने स्तर पर खर्च करेंगे यह अभी तय नहीं है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार एक दो दिनों में इस संदर्भ में राज्य को सूचित कर सकती है।