Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ सिटी मिशन के तहत प्रथम चरण में 12 मार्गों का कराया जाएगा सुधारात्मक कार्य

keshav maurya

keshav maurya

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रथम चरण में 12 मार्गों के कराए जाने वाले सुधार कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाए और इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में 12 मार्गों के सुधार का कार्य लखनऊ स्मार्ट मिशन के तहत कराया जाएगा प्रथम चरण में कुल लंबाई 9.480 किलोमीटर के लिए स्वीकृत लागत 102 करोड़ 9 लाख 66 हजार के सापेक्ष 5666 लाख का आवंटन लोक निर्माण विभाग को किया गया है ।

कोविड टेस्टिंग में सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला एकमात्र राज्य उत्तर प्रदेश : सहगल

लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मार्गवार लागत की स्वीकृति जारी की गई थी, जिसके क्रम में तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है और आमंत्रित निविदाओं का निस्तारण करते हुए अनुबंध का गठन भी किया जा चुका है, शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। इससे मार्ग सुधार कार्यो के साथ मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा ।

Exit mobile version