Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करप्शन और कांग्रेस, यह पर्यायवाची शब्द जैसे : मुख्यमंत्री साय

CM Vishnu Dev Sai

CM Vishnu Dev Sai

रायपुर। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेसी ईडी की कार्रवाई के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) ने शुक्रवार काे सोशल मीडिया में पोस्ट कर कांग्रेस और करप्शन को पर्यायवाची बताया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा कि करप्शन और कांग्रेस, यह पर्यायवाची शब्द जैसे हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में भी जिस तरह के संस्थागत घोटाले और धोखाधड़ी किए गए, उसका सच जनता के सामने आ चुका है। मामले में ईडी द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया जाना, घोटाले में पूरी तरह से उसकी संलिप्तता को दर्शाता है।

उन्होंने (CM Sai) कहा कि भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों में जांच एजेंसियों के काम में बाधा डालने की कोशिश या इसके विरुद्ध सड़क पर आना यह साबित करता है कि कोर्ट में इनके पास अपनी सफाई में कहने को कुछ नहीं है। कांग्रेस को यह पता है कि आरोपिताें के विरुद्ध साक्ष्य पुख्ता हैं।

मुख्यमंत्री (CM Sai) ने कहा कि अब गांधी परिवार को यह मान लेना चाहिए कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। ऐसे मामलों में बचाव की कोशिश कोर्ट में करना चाहिये, न कि सड़क पर. वैसे भी सबको यह पता है कि नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार फिलहाल अभी भी जमानत पर है। उन्हें कानूनी उपचार का सहारा लेना चाहिये। अनावश्यक प्रोपेगेंडा करने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है।

Exit mobile version