Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा की तरह नहीं भ्रष्टाचार मुक्त भाजपा जीतेगी जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव: केशव

keshav prasad

keshav prasad

सपा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्त जिला पंचायत अध्यक्षों के सबसे अधिक पद भाजपा जीतेगी।

सपा जिस तरह चुनाव कराती है और जिस तरह दबंगई और भ्रष्टाचार करके चुनाव जीतने का काम करती थी, उस तरह भाजपा नहीं करेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव के विकास का जो रोडमैप तैयार किया है। उसे भाजपा  पूरा करके प्रत्येक लाभ ग्रामीणों को देगी। इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा कि भ्रष्टाचार की कहीं कोई शिकायत नहीं होगी। गांवों के सर्वांगीण विकास करने का पूरा ध्यान दिया जाएगा।

CM तीरथ ने गंगा दशहरा पर किया हरित हरिद्वार का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को निश्चित हो जाएगा कि कितना जबरदस्त समर्थन भाजपा को मिला है। इसके बाद क्षेत्र पंचायत चुनावों में भी भाजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी और वहां भी जबरदस्त समर्थन मिलेगा।

यूपी में 200 से कम हुए कोरोना के एक्टिव केस, 561 मरीज हुए रोगमुक्त

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी डाॅ वी.के. सिंह को बधाई दी। इस मौके पर भाजपा फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, इलाहाबाद सांसद डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा विधायक प्रवीण सिंह पटेल, फाफामऊ विधायक विक्रमाजीत मौर्य, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, विधायक नीलम करवरिया, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व विधायक गुरू प्रसाद मौर्य, पूर्व विधायक दीपक पटेल, भाजपा नेता अमरनाथ यादव, विभव भारतीय सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद है।

Exit mobile version