Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NTA Jee Mains एप्लिकेशन में आज से करेक्शन का मौका, देखें पूरी डिटेल

IIT-JEE Main

IIT-JEE Mains

JEE Main 2021 के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो आज, 27 जनवरी, 2021 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव होगी. संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन्स 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एप्लिकेशन करेक्‍शन का विकल्प चुन सकेंगे. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी की जा चुकी है.

अधिसूचना के अनुसार, JEE Main 2021 करेक्‍शन विंडो 30 जनवरी, 2021 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगी. उम्मीदवारों को लास्‍ट डेट से पहले अपने फॉर्म में करेक्‍शन करना होगा. NTA JEE ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी जैसे, उम्मीदवार का नाम, ईमेल, एड्रेस, कैटेगरी, शैक्षिक योग्यता, जन्म तिथि, परीक्षा शहरों का चुनाव आदि में सुधार किया जा सकता है.

UPPSC ACF RO का रिजल्ट जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर 30 जनवरी 2021 के बाद कोई भी करेक्‍शन स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार यह बात ध्‍यान रखें कि वे अपनी रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में करेक्‍शन नहीं कर पाएंगे. NTA इस वर्ष 4 शिफ्ट्स में JEE Main 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. पहला शिफ्ट 23 से 26 फरवरी, 2021 तक निर्धारित किया गया है. दूसरी शिफ्ट 15 से 18 मार्च, 2021 तक आयोजित होगी. इसके बाद, तीसरा और चौथा चरण 27 से 30 अप्रैल, 2021 और 24 से 28 मई 2021 तक होगा.

HSSC ने फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एग्‍जाम के एडमिट कार्ड फरवरी 2021 के दूसरे सप्‍ताह में जारी किए जाएंगे. हालांकि, एडमिट कार्ड की डेट अभी एजेंसी द्वारा जारी नहीं की गई है. ई-एडमिट कार्ड में दिखाए गए फोटोग्राफ और हस्ताक्षर में यदि कोई गलती होती है तो उम्मीदवार तुरंत निर्धारित समय के बीच NTA हेल्प लाइन पर सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. कोई भी अन्‍य जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.

Exit mobile version