Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का हुआ निधन, जीता था पहला ऑस्कर अवॉर्ड

bhanu athaiya

भानु अथैया

नई दिल्ली| कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। इसकी जानकारी उनकी बेटी राधिका गुप्ता ने दी। बता दें कि भानु अथैया भारत की पहली ऑस्कर अवॉर्ड विजेता थीं, जिन्होंने फिल्म ‘गांधी’ (1983) के लिए यह अवॉर्ड जीता था।

राधिका ने भाषा को बताया, “सुबह के समय मां ने दम तोड़ा। आठ साल पहले उन्हें ब्रेन ट्यूमर डाएग्नोज हुआ था। पिछले तीन सालों से वह बिस्तर पर थीं, क्योंकि उनका एक साइड पैरलाइज हो चुका था।” भानु अथैया का जन्म कोहलापुर में हुआ था। गुरु दत्त की साल 1956 में आई सुपरहिट फिल्म ‘C.I.D.’ से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। हिंदी सिनेमा में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में कदम रखा।

बिहार चुनाव : महागठबंधन ने 243 सीटों के लिए उम्मीदवारों की संयुक्त सूची जारी की

रिचर्ड ऐटनबॉरो और जॉन मॉलो की फिल्म ‘गांधी’ के लिए इन्होंने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर अकादमी अवॉर्ड अपने नाम किया। अवॉर्ड सुरक्षित रहे, इसके लिए साल 2012 में भानु अथैया ने ऑस्कर अवॉर्ड, अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस को दे दिया।

Exit mobile version