बस्ती। जिले के हर्रैया थाने की पुलिस ने बुधवार को एक ट्रक से फेसेडिल और एस्कुफ कम्पनी का अवैध कफ सीरप (Cough Syrup) बरामद किया गया है जिसकी कीमत 90 लाख रूपया आंकी गयी है।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि हर्रैया थाने की पुलिस द्वारा चेकिंग किया जा रहा था कि एक ट्रक से ड्राइवर तथा उसमे बैठे दो लोग भाग खड़े हुए। जांच पड़ताल के दौरान ट्रक मे प्याज रखा था। प्याज के नीचे गत्ते मे फेसेडिल कम्पनी की 9752 शीशी एंव एस्कुफ कम्पनी 247 गत्ते से 39995 शीशी अवैध कफ सीरप (Cough Syrup) बरामद किया गया जिसकी कीमत 90 लाख रूपये है।
ट्रक मालिक और दो अन्य व्यक्तियो के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत किया गया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम द्वारा बताया गया की यह कफ सिरप कोडिन युक्त पदार्थ से मिलकर बनता है और नशे के रूप में प्रयोग किया जाता है।