गाजियाबाद| दीक्षा एप को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक प्रयोग में लाने को लेकर अब परिषदीय शिक्षक छात्रों व अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। प्रत्येक शिक्षक अपने विद्यालय से जुड़े या आसपास के दस छात्रों व अभिभावकों को दीक्षा एप से जोड़कर उसके उपयोग व विधियों की जानकारी देंगे। शिक्षक इसकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपेंगे।
कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। ऐसे में सरकारी स्कूलों के लिए शासन की ओर से दीक्षा एप के माध्यम से पढ़ाई कराने के आदेश मिले। ऐसे में दीक्षा एप को ओर बढ़ावा देने और उसका उपयोग बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने योजना बनाई है।
इंडियन आर्मी भर्ती में 15 जनवरी से होगी सेना रैली
इसमें परिषदीय शिक्षक अपने विद्यालय और आसपास के छात्र और अभिभावकों को दीक्षा एप से जोड़कर उन्हें उसके उपयोग के बारे में जानकारी देंगे। दीक्षा एप पर चार हजार से अधिक वीडियो कंटेंट के साथ कक्षावार पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इसके माध्यम से परिषदीय बच्चे ऑनलाइन क्लास पढ़ रहे हैं। शासन ने आदेश जारी कर कम से कम दस छात्रों-अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड करने और उसका उपयोग कराने के लिए निर्देशित किया है। शिक्षक जिसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपेंगे।
शिक्षक जिन दस छात्र व अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड कराएंगे। उसका विवरण खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे जमा करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी इसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजेंगे।