Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट की एक लाख सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू

uptu counselling

यूपीएसईई काउंसलिंग

नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश की करीब एक लाख इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कॉलेजों की सीटों के लिए हुई उत्तर प्रदेश राज्य एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE) परीक्षा 2020 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपीएसईई काउंसलिंग डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ द्वारा कराई जा रही है।

यूपीएसईई 2020 में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए upsee.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 2 बजे से शुरू हुई जो कि 22 अक्टूबर 2020 तक चलेगी।

इमरती देवी पर अपमानजनक बयान देने के लिए कमलनाथ को नोटिस जारी

इस साल छह राउंड की काउंसलिंग होगी। पहले चरण की काउंसलिंग के लिए upsee.nic.in पर जाकर 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगी। ऑनलाइन च्वॉइस लॉकिंग 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच हो सकेगा।

पहले चरण का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 26 अक्टूबर को जारी होगा। 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच स्टूडेंट्स फीस जमा करके अपनी सीट कन्फर्म कर सकेंगे।

Exit mobile version