लखनऊ| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग सोमवार को शुरू की जाएगी। काउंसलिंग पांच चरणों में कराई जाएगी। चार चरणों में अभ्यर्थी को कोई सीट न मिलने पर पांचवें चरण में विशेष काउंसलिंग होगी।
खास बात यह कि काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। 21 नवम्बर से छात्र कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे। हालांकि कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी या ऑफलाइन इस पर शासन के निर्देशों के हिसाब से बाद में फैसला लिया जाएगा।
लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी प्रवेश के लिए दस्तावेज किए जाएंगे अपलोड
पहले चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 19 से 22 अक्तूबर तक किए जाएंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 20 से 23 अक्तूबर तक कराया जाएगा। विकल्प भरने के लिए 20 से 26 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। 26 अक्तूबर को सीट का आवंटन किया जाएगा। 29 अक्तूबर तक फीस जमा करके अभ्यर्थी अपनी सीट कन्फर्म कर सकेंगे।
दूसरे चरण में 30 अक्तूबर से 8 नवम्बर तक, तीसरे चरण में 9 नवम्बर से काउंसलिंग कराई जाएगी। यूपीएसईई के समन्वयक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि तीसरे चरण की काउंसलिंग में 18 नवम्बर को सीट का आवंटन किया जाएगा। 21 नवम्बर से छात्र संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करेंगे।