नई दिल्ली। भारत में कोरोना के हारने की शुरुआत हो गई है। देश के लगभग 3,006 वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोरोना की टीका लगाया जाएगा। बता दें कि भारत में कोविड-19 की वजह से तकरीबन डेढ़ लाख से ज्याद लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं। भारत में कोरोना के दो स्वदेशी टीकों को आपातकाल मंजूरी मिल चुकी है।
यूपी विधान परिषद चुनाव : भाजपा ने घोषित किए चार प्रत्याशी, देखें लिस्ट
अब ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की COVISHIELD और भारत बायोटेक की COVAXIN के टीके देश के अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचा दिए गए हैं। टीकाकरण की कोई भी जानकारी और सवालों के लिए 24X7 चलने वाला एक हेल्पलाइन नंबर 1075 जारी किया है। बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में केंद्र सरकार टीकाकरण के लिए लाए गए Co-Win ऐप पर को सिर्फ कर्मचारियों के लिए ही इस्तेमाल में लाया जा पाएगा।
कोरोना अपडेट : लगातार घट रही है देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार
Co-Win ऐप इसका इस्तेमाल केवल केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ जिला और ब्लाक लेवल के अधिकारी कर पाएंगे। बता दें कि देश के कुछ हिस्सों में Co-Win ऐप से मिलते जुलते नाम वाले कई ऐप की खबर सामने आई है। इन ऐप्स ने वैक्सीनेशन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी भी की है। पीएम मोदी की वैक्सीनेशन ड्राइव के साथ इसे शुरू करेंगे। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कोविन ऐप लान्च के एक महीने बाद आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा।