Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जालसाजों ने एटीएम का क्लोन बनाकर उड़ाए लाखों रुपये, जांच में जुटी पुलिस

cyber crime

Cyber crime

लखनऊ। राजधानी में जालसाजी का गिरोह आए दिन सक्रिय नजर आ रहा है। जो नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार भी बना रहा है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर राजधानी लखनऊ में देखने को मिला मिला है।

जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रह रहे लोगों ने अपने खातों से पैसे निकल जाने की बात सामने आई है, तो वहीं इन जालसाजों ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर 3 लोगों के खाते से करीब ढाई लाख रुपए भी निकाल लिए हैं। जिसकी जानकारी लगते ही पीडि़तों ने थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर सेक्टर 13 निवासी विनीत जैन के खाते से जालसाजों ने करीब एक लाख तीस हजार रुपये निकाल लिए. तो वहीं सहादतगंज के मुजीबुर्रहमान के खाते से 25 हजार रुपये निकले गए। विराम खंड के आशीष गुप्ता के खाते से एक लाख रुपये निकाले।

मलिहाबाद नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया, लोगों ने कहा- गर्व की बात है

तो वहीं सहादतगंज के महबूबगंज निवासी बाबूलाल के खाते से 11000 और महबूब निवासी अंकुश गौतम के खाते से करीब 3000 पार कर दिए गए हैं। पुलिस ने पीडि़तों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर सेल की मदद से कार्रवाई कर इन जालसाजों की तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जालसाजों ने कई लोगों के खातों से पैसा निकाल लिया है।

वहीं एटीएम क्लोन बनाकर तीन लोगों के खाते से करीब ढाई लाख रुपए भी निकाले गए हैं। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इन जलसाजों को गिर तार किया जाएगा।

Exit mobile version