Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवती समेत तीन लोगों के खातों में जालसाजों ने सेंध लगाकर हड़पे रुपए

Cyber Fraud

Cyber FraudCyber Fraud

लखनऊ। साइबर ठगों ने युवती समेत तीन लोगों के खातों से करीब 80 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने चिनहट, मड़ियांव और गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मड़ियांव हरिओम नगर निवासी प्रशांत पाण्डेय का इंडसइंड बैंक के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर खाते से छह हजार रुपये निकाले गए। गोमतीगनर विस्तार सेक्टर छह निवासी भावना एक रेस्टोरेंट में काम करती थीं। उनके साथ हिमांशु भी काम करता था। जिसने लाकडाउन के बाद काम करना छोड़ दिया था। भावना और हिमांशु के बीच दोस्ती थी। जिस वजह से हिमांशु को भावना के मोबाइल और एटीएम कार्ड के पासवर्ड पता थे।

10 मार्च को हिमांशु ने मुलाकात की थी। बातचीत के दौरान उसने भावना का मोबाइल फोन ले लिया था। इस बीच आरोपी ने युवती के अकाउंट से चार बार में 76 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। उसने बैंक की तरफ से आए ट्रांजेक्शन मैसेज भी हटा दिए थे।

रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य मुकेश अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

कुछ दिन पहले पासबुक अपडेट कराने पर भावना को खाते में हुए ट्रांजेक्शन का पता चला। जिसके बाद गोमतीनगर थाने पहुंच कर उसने हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

उधर, मोहनलालगंज निवासी मनोज मिश्रा चिनहट स्थित रामस्वरूप कोल्ड स्टोरेज में काम करते हैं। उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर खाते से 8500 रुपये ठगों ने निकाल लिए। पीड़ित ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Exit mobile version