लखनऊ। सआदतगंज इलाके में दुकानदार के बैंक खाते से कई बार 25 हजार रुपये निकल गए। मोबाइल फोन पर मैसेज आने पर पीडि़त यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया यूनिटी कालेज तहसीनगंज की शाखा पहुंचा। जहां जानकारी जुटाने के बाद पीडि़त ने सआदतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
थाना प्रभारी सआदतगंज ने बताया कि खॉ नूरवाड़ी निवासी बहार आलम घर के बाहर ही दुकान खोले हुए हैं। 11 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर बैंक अकाउंट से 5 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया। यह देख भैचक्के रहे गए। पीडि़त तत्काल बैंक पहुंच गया।
20 लीटर अवैध शराब बररमद, दो अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार
जहां बैंक कर्मियों से बातचीत करने के दौरान उनके मोबाइल पर लगातार दो और मैसेज आ गये। इस बार उनके बैंक अकाउंट से 10-10 हजार रुपये दो बार में निकल गए। मैसेज देख बैंक कर्मी भी हैरान रह गए। बैंक कर्मियों ने आनन-फानन में पीडि़त का बैंक अकांउट लॉक कर दिया।
पीडि़त ने सआदतगंज थाने में सोमवार की शाम को तहरीर दी है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।