Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस बूथ पर नहीं होगी मतों की गिनती, ये है बड़ी वजह

counting

counting

कानपुर। फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरवा राजापाकड़ के बूथ नंबर-105 पर पड़े मतों (Votes) की गिनती (counting)  बृहस्पतिवार की मतगणना में नहीं होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उस पर रोक लगा दी है। क्योंकि चुनाव से पहले इस बूथ के मॉकपोल वाले वोट हटाए बिना ही मतदान करा दिया गया था और ईवीएम भी जमा करा दी गई थी। अब हार-जीत का अंतर बूथ पर पड़े मतों से बराबर या कम होने पर ही वीवीपैट की पर्चियों के आधार पर अलग से मतगणना कराई जाएगी।

जनपद में तीन मार्च को छठें चरण का मतदान हुआ था। जनपद की सात विधानसभा सीटों में फाजिलनगर के प्राथमिक विद्यालय बरवा राजापाकड़ के बूथ नंबर 105 पर राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से मॉकपोल कराया गया था। मॉकपोल के जरिए प्रत्याशियों के मत डाले जाते हैं और इसकी तसल्ली की जाती है कि वह वोट संबंधित प्रत्याशी के पक्ष में पड़ा है या नहीं। अभिकर्ताओं की संतुष्टि के बाद मॉकपोल वाले वोट मिटा दिए जाते हैं और उसके बाद नए सिरे से वोट डाले जाते हैं, लेकिन इस बूथ पर मतदानकार्मिक वोटों को हटाने का ध्यान नहीं रहा और मतदान प्रारंभ करा दिया गया।

इसकी जानकारी होने पर प्रेक्षक ने निर्वाचन आयोग को बताया। उनकी रिपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बूथ के मतों की गणना न कराने का निर्देश दिया है। अगर मतगणना समाप्त होने पर जीत-हार का अंतर उस बूथ पर पड़े मतों के बराबर या कम मिलता है तो ऐसी स्थिति में उस बूथ के वीवीपैट की पेपर स्लिप के आधार पर मतगणना कराई जा सकेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि उस बूथ पर काउंटिंग नहीं की जाएगी। उसे लेकर कई निर्देश हैं। अंत में यदि मार्जिन कम है तो निर्वाचन आयोग से निर्देश लेना पड़ेगा। यदि मार्जिन ज्यादा है तो गणना ही नहीं की जाएगी। इसकी सूचना प्रत्याशियों को दे दी गई है, जैसा कि वहां के आरओ ने मुझे बताया है।

Exit mobile version