Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश को मिली 5वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानें इसका रूट

5th vande bharat train

5th vande bharat train

चेन्नई। भारत को आज पांचवीं वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (11 नवंबर) से दक्षिण भारत के दो दिन के दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने चेन्‍नई-मैसूर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है।

ये देश की पांचवी और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) है। इसे केएसआर बेंगलुरु से रवाना किया गया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बेंगलुरू में भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

कहां-कहां रुकेगी पांचवी वंदे भारत ट्रेन

ट्रेन नंबर 06507 केएसआर बेंगलुरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत (Vande Bharat train) उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर 2022 को केएसआर बेंगलुरु से सुबह 10:25 बजे रवाना हुई और उसी दिन शाम 05:20 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।

ये ट्रेन विशेष बेंगलुरू छावनी, बैय्यप्पनहल्ली, कृष्णराजपुरम, व्हाइटफील्ड, देवनगोंथी, मलूर, टायकल, बंगारापेट, वरदापुर, बिसानट्टम, कुप्पम, मुलानूर, सोमनायक्कनपट्टी, जोलारपेट्टई जंक्शन, केट्टांडापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, पच्छापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, वलथूर, गुडियाट्टम, कवनूर, लटेरी, काटपाडी जंक्शन, सेवुर, तिरुवलम, मुकुंदरायपुरम, वालाजाह रोड, थलंगई, शोलिंगुर, चित्तेरी, अरक्कोनम जंक्शन, तिरुवलंगडु, कदंबत्तूर, तिरुवल्लुर, अवदी, विल्लीवक्कम, पेरंबूर और बेसिन ब्रिज स्टेशन पर रुकेगी। उद्घाटन विशेष इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे।

Exit mobile version