Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश अचानक फिर तेजी से कोविड-19 संक्रमण,100 मरीजों की मौत

covid-19

covid-19

नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 संक्रमण में अचानक फिर से तेजी आयी है। स्वस्थ लोगों की संख्या में आयी गिरावट के बीच सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि जारी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार लगातार तीन दिनों तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई है, लेकिन पिछले तीन दिनों के दौरान मृतकों का औसत 100 से ऊपर रहा है। शुक्रवार को यह 113 दर्ज की गई तथा शनिवार को इससे 108 लोगोें की मौत हुई है जबकि आज सुबह तक कुल 100 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। इस अवधि में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 4,219 और बढ़ गये हैं। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों का अब तक कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। अब तक दो करोड़ नौ लाख 22 हजार 344 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

मोहन भागवत और भैयाजी जोशी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 18,711 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 07 हजार 911 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 14,392 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,08,68,520 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,000 से अधिक बढ़ने से 1,84,523 गये हैं। इसी अवधि में 100 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,57,756 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर घटकर 96.95 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर बढ़ कर 1.65 प्रतिशत पहुंच गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.4। फीसदी पर घटा हुआ है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 4,060 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 94,115 हो गयी है। राज्य में 6,080 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,62,031 लाख पहुंच गयी है जबकि 47 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52440 हो गया है। राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि के बावजूद सक्रिय मामलों में इजाफा गंभीर चिंता का विषय है।

Exit mobile version