देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच टीकों की कीमतों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चर्चा का दौर खत्म, देशवासियों को वैक्सीन मुफ्त मिलनी चाहिए।
राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ्त मिलनी चाहिए। बात ख़त्म।’ यही नहीं केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा ‘मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का विक्टिम।
चर्चा बहुत हो चुकी।
देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म।
मत बनाओ भारत को भाजपा system का victim!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2021
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश में स्थिति भयावह हो गई है। ऐसे में पूरे देश की नजर अब एक मई से शुरू हो रहे टीकाकरण पर टिकी है, जिसमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
दिल्ली हिंसा का आरोपी JNU का पूर्व छात्र उमर खालिद कोरोना पॉजिटिव
इस बीच टीकों की कीमतों में वृद्धि ने विवाद खड़ा किया है। हालांकि केंद्र ने तमाम विवादों को शांत करते हुए वैक्सीन निर्माता कंपनियों से टीका खरीद राज्यों को देने की बात कही है।