Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मालिक की हत्या में आरोपित दम्पती गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

मथुरा। मालिक ने पत्नी पर गलत नजर डालने पर गुस्साए नौकर ने मालिक पर तावे का प्रहार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। सोमवार दोपहर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने वृंदावन स्थित चैतन्य विहार कॉलोनी में 16 फरवरी को वृद्ध की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित दम्पत्ति को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी और नगदी बरामद कर ली है।

सोमवार दोपहर एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि 16 फरवरी की रात चैतन्य विहार कॉलोनी निवासी राधेश्याम अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी। अलमारी में रखी नगदी और घर की स्कूटी गायब थी। मामले में नाती कृष्णा अग्रवाल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना की जांच कर रही थी। हत्या के बाद से घर के कामकाज के लिए नौकरी पर रखा गया सोनू रैकवार और उसकी पत्नी गंगा उर्फ गायत्री निवासी नोहटा गांव, थाना नोहटा, जिला दमोह (मध्य प्रदेश) फरार थे।

पुलिस पूछताछ में सोनू ने बताया कि राधेश्याम उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था। इसके लिए उसने राधेश्याम को पहले समझाया था लेकिन वह नहीं माना। इसी को लेकर रोटी बनाने वाले तवा से उसके सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद घर में रखे पचास हजार रुपये और स्कूटी लेकर दोनों फरार हो गए।

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए फरीदाबाद, राजस्थान और मध्य प्रदेश में दबिश दे रही थी। बीती रात सोनू और गंगा को पकड़ने में पुलिस सफल रही। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 27 हजार पांच सौ रुपये और स्कूटी बरामद की है। आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (तवा) भी बरामद कर लिया है।

Exit mobile version