फतेहपुर जिले के असोथर क्षेत्र में ढाई माह पूर्व एक युवक की हत्या कर उसका शव फेंकने के आरोप में पुलिस ने एक दंपती और उनकी बेटी को गिरफ्तार किया है।
फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि 16 जनवरी को हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चौहट्टा गांव के युवक सनोज कुमार (22) का शव असोथर क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव की छोटी नहर में पाया गया था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आया कि 14 जनवरी को सनोज अपनी मंगेतर सुधा से मिलने असोथर आया था, तभी रात में किसी बात पर हुए विवाद के दौरान सुधा (मंगेतर) और उसके पिता इंग्लेश पासवान व मां शकुंतला देवी ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी।
नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में सौतेला बाप गिरफ्तार
एएसपी ने बताया कि सनोज की मौत के बाद इंग्लेश, उसकी पत्नी शकुंतला और बेटी सुधा ने उसके शव को प्रेममऊ कटरा गांव के नहर में फेंक दिया था। शनिवार को असोथर पुलिस ने युवक की हत्या का पर्दाफाश करते हुए इंग्लेश, उसकी पत्नी शकुंतला और बेटी सुधा को गिरफ्तार कर सक्षम अदालत के सामने पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।