लखनऊ। पीजीआई पुलिस ने इलाके से अवैध शराब के कारोबारी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है।
थाना प्रभारी पीजीआई ने बताया कि मंगलवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम बाबूखेडा कोठी के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए।
पशुधन घोटाले के आरोपी आईपीएस अरविंद सेन की जमानत अर्जी पर आदेश सुरक्षित
कोठी के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम स्थानीय निवासी लेखराज और उसकी पत्नी सत्तो बताया है। आरोपितों की जामा-तलाशी के दौरान 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपित इलाके में अवैध शराब का कारोबार करते हैं।