हरदोई। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते रविवार को एक दंपत्ति ने अपनी इहलीला समाप्त (Suicide) कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुर्रिया गांव निवासी रोडवेज बस चालक मोहित (32) ने आज सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (Suicide) करली जबकि उसकी पत्नी अंजली (26) ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होने बताया दो साल पूर्व मोहित की पहली पत्नी की मौत हो गई थी जिसके बाद उसकी दूसरी शादी कोतवाली लोनार क्षेत्र के महरेपुर गांव निवासी विष्णु कुमार सिंह की पुत्री अंजली से की थी। पहली पत्नी के दो बच्चे चार साल का बेटा शिवा और दो साल की बेटी सृष्टि थे। परिजनों के मुताबिक अंजली पहली पत्नी के बच्चों शिवा और सृष्टि को रखने के लिए तैयार नहीं थी। इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर तकरार और मारपीट होती रहती थी।
देर रात पति पत्नी के बीच हुई मारपीट के बाद अंजलि ने घर के अंदर कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की खुदकुशी की जानकारी जब मोहित को हुई तो उसने गांव के बाहर से निकली रेलवे लाइन पर ककवाही रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। सुबह गांव के लोगों ने मोहित की मौत की सूचना परिजनों को दी।