Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोली लगने से दंपत्ति की मौत

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के बिलारी क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की रात गोली (Bullet) लगने से पति-पत्नी की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिलारी थानाक्षेत्र के खानपुर गांव में 13/14 की रात्रि किसी समय पति द्वारा पत्नी को इस तरह गोली मारी गई, जिससे गोली (Bullet) पत्नी की पीठ से निकल कर पति के सीने में धंस गई।

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों ने देखा कि अनेक सिंह और उसकी पत्नी सुमन ख़ून से लथपथ हालत में पड़े हुए मिले। 108 एंबुलेंस से दोनों को घायलावस्था में उपचार के लिए बिलारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी अंकित कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से तथ्यों की जांच की गई।

पुलिस को मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि बिलारी के खानपुर निवासी अनेक सिंह (40) और पत्नी सुमन (37) एक बेटी और दो बेटे को लेकर परिवार समेत चंडीगढ़ में रह कर मजदूरी करता था। करीब एक सप्ताह पहले अनेक सिंह पाल का परिवार चंडीगढ़ से संभल जिले के खेड़ा गांव में सगी साली प्रीति की शादी में शरीक होने आया हुआ था।

Exit mobile version