Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

11 दिन से लापता दम्पति की हत्या, घर में दबे मिले शव

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में रहने वाले दम्पति (Couple) की लाश (Dead Body) शनिवार को मिली है। वह बीती 28 फरवरी से लापता चल रहे थे। दम्पति (Couple) की गुमशुदगी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सम्पत्ति (Property) को लेकर उनकी हत्या (Murder) की गई थी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजेश अग्रवाल (55) उनकी पत्नी बबली उर्फ बबीता (45) बीती 28 फरवरी से गायब चल रहे थे। बबीता के भाई गाजियाबाद निवासी मनोज कुमार राणा ने थाना कोतवाली शहर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजेश संतान हीन थे और जनरल मर्चेंट की दुकान चलाते थे।

पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि राजेश अग्रवाल का मण्डावर थाना हमीरपुर निवासी रोमा (38) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रोमा ने अपने पुत्र तुषार व प्रेमी मुकेश उसके चचेरे भाई मोटीं उर्फ धीरज के साथ मिलकर राजेश अग्रवाल व उसकी पत्नी को ठिकाने लगाकर उसकी संम्पति हड़पने की योजना बनाई।

महिला की हत्या करके जलाया शव

राजेश अग्रवाल ने बैंक से ऋण लिया हुआ था, जिसमें रोमा व उसका प्रेमी गारटंर है। रोमा 28 फरवरी को योजना के अनुसार राजेश अग्रवाल के घर गई, जहां मुकेश व एक अन्य पहले से ही मौजूद थे। रोमा चाय बनाने के लिए घर में गई तभी चादर में लपेट गला रेतकर राजेश अग्रवाल की हत्या कर दी। शव को रोमा के घर हमीरपुर में ले जाकर गढ्ढा खोदकर दबा दिया।

युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या

राजेश अग्रवाल की पत्नी जो अपने पार्लर में थी, रोमा का पुत्र तुषार उसे मोटरसाइकिल पर बैठा अपने घर हमीरपुर ले गया, जहां सभी ने मिलकर उसकी हत्या उसके शव को भी वही गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। पुलिस ने शवों को बरामद करते हुए हत्या के आरोप में रोमा, उसके पुत्र तुषार, प्रेमी मुकेश व मुकेश के चचेरे भाई मोटीं को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version