लखनऊ। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर शिवालिक मर्केन्टाइल कोआपरेटिव प्रा.लि. से 19 लाख रुपये का लोन हड़पने वाले दो जालसाजों को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक विकासनगर अनिल कुमार के मुताबिक धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पने के मामले में
वांछित आरोपी प्रिया द्विवेदी पत्नी सौरभ द्विवेदी निवासी ठाकुरगंज व सौरभ द्विवेदी उर्फ पिन्टू निवासी जनपद हरदोई हालपता ठाकुरगंज को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी दम्पति के खिलाफ दो अगस्त वर्ष 2018 को वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक विकास नगर अरुण कुमार ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर धोखाधड़ी कर बैंक से लोन लेना व वापस न करने के सम्बन्ध में केस दर्ज कराया था। उक्त दोनों आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे थे।
शारदा नहर में उतरता मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
आरोप है कि उक्त आरोपियों ने फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर तथाकथित मकान नम्बर 614/पी-060 प्रीति नगर मोहिबुल्लापुर लखनऊ को खरीदने के लिये शिवालिक मर्केन्टाइल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड विकास नगर लखनऊ से वर्ष 2018 में रुपया 19 लाख का लोन लिया था।