Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा नेता सभाजीत सिंह की हत्या के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

life imprisonment

life imprisonment

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की एक अदालत ने भाजपा नेता की हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।

किसान मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री सभाजीत सिंह की 14 साल पहले हत्या कर दी गयी थी। हत्या के आरोपियों में से एक धीरज सिंह की पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है जबकि उसके आनन्द और बहनोई जसवंत सिंह को सोमवार को जिला न्यायालय में सजा सुनाई गई। फैसले के बाद भाजपा नेता की वयोवृद्ध माता रुकमणी देवी ने इसे न्याय की जीत बताया। उन्होंने कहा कि हत्यारोपी आनंद सिंह अभी फरार चल रहा है, ऐसे में परिजनों में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

प्रदेश की सभी रेंज में बनेंगे महिला पुलिस चौकी परामर्श केंद्र

आजीवन कारावास की सजा प्राप्त आनंद सिंह और जसवंत सिंह में से जसवंत सिंह तो कोर्ट में हाजिर होते हुए जेल चला गया, लेकिन आनंद सिंह फरार चल रहा है। जिससे परिजनों में भय व दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

गौरतलब है कि सात जुलाई 2007 को भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत मंझनपुर गांव में तत्कालीन भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री सभाजीत सिंह की शिव मंदिर में पूजा करते समय बाहर खींच कर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Exit mobile version