शाहजहांपुर। थाना बंडा क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के दोनो तहेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
बंडा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव बरी बरा निवासी साहब सिंह (45) की हत्या उसके ही तहेरे भाइयों निर्मल सिंह व मनेंद्र पाल व निर्मल की पत्नी पलविंदर कौर ने भाला मारकर कर दी थी। मृतक साहिब सिंह की भाभी अमनदीप कौर ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
रविवार को मुखबिर की सूचना पर निर्मल सिंह व उसके भाई मुनेन्द्रपाल सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त भाला भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने कागजी कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।