Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोवोवैक्स को हेटेरोलॉगस बूस्टर खुराक के रूप में मिली मंजूरी

Covax Vaccine

Covax Vaccine

नई दिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कोरोना टीका Covax को वयस्कों के लिए हेटेरोलॉगस बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी दे दी है। अब जिन लोगों ने कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराक ली है, वे कोवोवैक्स बूस्टर डोज के रूप में ले सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने Covax के लिए हाल ही में डीसीजीआई को पत्र लिखकर कुछ देशों में कोरोना महामारी की बढ़ते मामलों के मद्देनजर 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए कोवोवैक्स हेटरोलॉगस बूस्टर खुराक की मंजूरी मांगी थी।

ताजमहल के दायरे से नहीं हटेंगी 500 दुकानें, SC के आगरा विकास प्राधिकरण को दिया आदेश

इस संबंध में गत बुधवार को सीडीएससीओ की विषय विशेषज्ञ समिति ने विचार-विमर्श किया और उन वयस्कों के लिए हेटेरोलॉगस बूस्टर खुराक के रूप में कोविड वैक्सीन Covax को बाजार में अनुमति देने की सिफारिश की थी, जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराक दी गई हैं।

Exit mobile version