Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुनिया भर में Covid-19 के Clinical Trial शुरू हो चुके है, लोगो से वैक्सीन ट्रायल की कर रहे अपील

दुनिया भर में Covid-19 के खिलाफ 23 संभावित वैक्सीनों के Human Trial जारी हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों के एक समूह ने अमेरिकी स्वास्थ्य संस्थानों को खुली चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि ‘चैलेंज ट्रायल’ से ही वैक्सीन के विकास में तेज़ी आ सकती है।

15 वर्षों के सुशासन, कथित विकास प्रचार के बोझ तले दब गया बिहार : लालू यादव

ब्राज़ील  में Anti-Covid Vaccine के Clinical Trial का तीसरा चरण शुरू हो गया है। जो England के विशेषज्ञों ने तैयार की है। दूसरी ये कि वैज्ञानिकों ने एक चिट्ठी लिखकर चैलेंज ट्रायल को Vaccine Development के​ लिए ज़रूरी बताया है।

वैक्सीन के डेवलपरों और शोधकर्ताओं को ऐसे स्थान खोजने पड़ रहे हैं, जहां कोरोना वायरस संक्रमण ज़्यादा हैं। क्लीनिकल ट्रायल के एडवांस चरणों में कई लोगों की ज़रूरत होती है। विशेषज्ञ विशेष अपील कर रहे हैं कि स्वस्थ लोग वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लें।

 

Exit mobile version