Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

COVID-19: माहिरा खान का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव, कही यह बात

mahira khan

mahira khanmahira khan

नई दिल्लीl पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया हैl उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर भी हैl माहिरा खान ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘मेरा कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और उन सभी लोगों को सूचित कर दिया है, जो पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में थेl

Google Drive हुआ अपडेट, यूजर्स को फाइल फॉर्मेट से सर्च करने की मिली सुविधा

यह समय मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है लेकिन मैं जल्द ठीक हो जाऊंगीl कृपया कर ध्यान से मास्क पहने और दूसरों के लिए अन्य सभी बातों का पालन करेंl मेरे लिए दुआएं और फिल्मों की रिकमेंडेशन भेजेंl’ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि उनका कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया हैl उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण समय था और वह जल्द ठीक हो जाएंगीl माहिरा खान फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आई थी

वैज्ञानिकों ने खोजी कोरोना से फेफड़े के बचाव की राह, उपचार में मिल सकती है मदद

उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी लेकिन वह इस फिल्म का प्रचार करने भारत नहीं आ पाईl इसका कारण यह था कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते 2016 में हुए उरी हमले के बाद तनावपूर्ण हो गए थेl फिल्म रईस को सकारात्मक समीक्षाएं मिली थी और इसे दर्शकों का भी प्यार मिला थाl फिल्म रईस में माहिरा खान के अलावा शाहरुख खान की अहम भूमिका थीl माहिरा खान फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अमेरिका में भी देखी गई थीl

Exit mobile version