तिरुवनंतपुरम। कोरोना महामारी के कारण भारत की फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। महामारी की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण केरल के मूवी थिएटर लगभग दस महीने से बंद रहे। अब यह मूवी थियेटर एक बार फिर से खुलने जा रहे हैं। सरकार के द्वारा बुधवार को मूवी थियेटर खोले जाने की मंजूरी मिल गई हैं।
थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से कश्यप पहले ही दौर में हुए रिटायर
केरल में कुल 670 थिएटर हैं। इनमें से 500 से अधिक जनता के लिए खोल दिए गए हैं। दक्षिण भारतीय सुपर स्टार विजय की फिल्म, ‘मास्टर’, राज्य के सभी सिनेमाघरों में पहली फिल्म के रूप में दिखाई गई। हालांकि कुछ थिएटरों में, प्रोजेक्टर उपकरण की शिकायतों के कारण, शो को रोक दिया गया था। कोझीकोड में अप्सरा थिएटर ने सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे का शो रद्द कर दिया।