Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ समेत यूपी के 10 जिलों में कोविड-19 संक्रमण बना बड़ी चुनौती

 

लखनऊ। योगी सरकार की तमाम कवायद के बावजूद राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 10 जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात चुनौतीपूर्ण बने हुये हैं।

पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना संक्रमित रिकार्ड 4658 मरीजों में कारब एक चौथाई लखनऊ और कानपुर के हैं जबकि वाराणसी,प्रयागराज,बरेली,गोरखपुर,गाजियाबाद,नोएडा,जौनपुर में बलिया कोरोना के नये मामलों में तेजी बनी हुयी है।

राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया दीपोत्सव

लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 664 नये मरीज मिलने से यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4806 हो गयी है वहीं कानपुर में 447 मरीज मिले है जबकि 10 की मौत हो गयी। यहां अब तक राज्य में सबसे ज्यादा 244 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुयी है जबकि 4451 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

इस अवधि में वाराणसी में 281,प्रयागराज में 197,बरेली में 138,गोरखपुर में 135,नोएडा में 105,गाजियाबाद में 103, जौनपुर में 102,देवरिया में 104 और बलिया में 94 नये मरीज मिले है। जौनपुर में एक दिन में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है। वाराणसी में आज दोपहर दो बजे तक 1867 और प्रयागराज में 1837 मरीज अस्पताल में भर्ती थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी को एक चुनौती मानते हुए इससे निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने कानपुर , झांसी, वाराणसी, गोरखपुर तथा प्रयागराज में कोविड-19 के उपचार व संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिये।

पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में 63 मरीजों की मौत हो चुकी है जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इस दौरान 2864 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये। राज्य में अब तक 63402 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती है हालांकि डाक्टरों के लाख प्रयास के बावजूद 1918 की जान बचायी नहीं जा सकी। राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 43 654 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

इस बीच सूबे के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिये अब तक 27 लाख 97 हजार 687 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गये है। पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2054 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1895 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 159 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में बुधवार एक दिन में 87,348 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें 59,846 रेपिड एन्टीजन टेस्ट तथा शेष आरटीपीसीआर, ट्रूनेट मशीन तथा अन्य विधि से जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 43654 कोरोना के मामले एक्टिव है, जिसमें 14,206 मरीज होम आइसोलेशन, 1,282 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 178 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। प्रदेश में 61350 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है जिसके माध्यम से 312972 लक्षणात्मक लोग मिले।

Exit mobile version