नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में पिछले माह रूस ने कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक-5’ लॉन्च कर लोगों में वैक्सीन को लेकर उम्मीदें जरूर बढ़ा दीं। अब रूस के प्रमुख अधिकारी ने बताया है कि ‘स्पूतनिक-5’ को इस हफ्ते आम नागरिकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। शुरुआती कुछ समय तक रूसी कोरोना वैक्सीन फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए ही उपलब्ध थी। रूसी न्यूज एजेंसी TASS ने एक्सपर्ट डेनिस लोगुनोव के हवाले से कहा कि ‘स्पूतनिक-5’ वैक्सीन के व्यापक इस्तेमाल के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। अब इसे जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।
राजस्थान : ASI मूल सिंह का कोरोना से निधन, एम्स में थे भर्ती
रशियन एकेडमी ऑफ साइंसेस में डेप्युटी डायरेक्टर डेनिस लागुनोव ने कहा कि कुछ दिनों में परीक्षण शुरू होगा। इसके कुछ समय बाद ही हमें अनुमति भी लेनी होगी। आम लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए निश्चित प्रक्रिया है। 10-13 सितंबर के बीच, नागरिक इस्तेमाल के लिए वैक्सीन के बैच की अनुमति प्राप्त करनी है। उसके बाद से ही जनता को वैक्सीन लगाई जानी शुरू हो जाएगी।
रूसी कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक-5’ का वितरण स्वास्थ्य मंत्रालय के जांच के तहत किया जाएगा। लोगुनोव ने कहा कि वैक्सीन को देते वक्त ज्यादा जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी। द लांसेट मेडिकल जर्नल द्वारा प्रकाशित परिणामों के अनुसार, शुक्रवार को और प्रगति करते हुए ‘स्पूतनिक-5’ ने शुरुआती फेज के ट्रायल में सभी मरीजों में एंटीबॉडी उत्पन्न की।
‘स्पूतनिक-5’ के दो ट्रायल इस साल जून-जुलाई में किए गए थे और इसमें 76 प्रतिभागी शामिल थे। परिणामों में 100 फीसदी एंटीबॉडी विकसित हुई और इसका कोई भी गंभीर दुष्प्रभाव भी सामने नहीं आया।