Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड : सितम्बर में ही खुलेंगे विश्वविद्यालय, छात्रों का वैक्सीनेशन अनिवार्य

DU

DU

राजधानी दिल्ली में कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से काफी समय से बंद स्कूल आखिरकार बुधवार को खुल गए। सरकार के आदेशानुसार अभी नौंवी से बारहवीं कक्षा के छात्रों को ही बुलाया गया है। दिल्ली में हुई भारी बारिश के बावजूद बच्चे हाथ में छाता और मुंह पर मास्क लगाए स्कूल जाते दिखे। इसी क्रम में दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने बताया है कि इसी महीने यानी की सितम्बर में कॉलेज और विश्वविद्यालयों को भी खोल दिया जाएगा। लेकिेन कॉलेज जाने के लिएले 18 वर्ष से ऊपर सभी छात्रों का वैक्सीनेशन होना अनिवार्य होगा।

शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां की नातिन से गैंगरेप, CM योगी तक पहुंचा मामला

वहीं आपको बता दें कि स्कूल दोबारा खुलने पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुशी जताते हुए एक ट्वीट किया और लिखा, ’17 महीने के बाद आज स्कूल खुले हैं, बच्चे फिर से अपनी कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई करेंगे, दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे। और हां, बारिश के बावजूद बच्चे स्कूल पहुंचे, जाहिर है कि बच्चे भी बड़ी बेसब्री से अपने स्कूलों का खुलने का इंतज़ार कर रहे थे।’

Exit mobile version