Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 6.73 से अधिक स्वास्थ्य व फ्रंट लाइन कर्मियों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन

covid vaccination

लखनऊ । यूपी में कोरोना संक्रमण का प्रभाव दिन प्रतिदिन कम हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संदिग्धों के एक लाख 25 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गयी, जिसमें कुल 145 मामले संक्रमित पाये गये हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कुल 1,25,670 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,85,78,777 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 145 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 4,438 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।

रिमोट से चल रही है केंद्र की मोदी सरकार: राम गोपाल यादव

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 164 व अब तक कुल 5,88,148 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 97.82 प्रतिशत है। श्री प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ फ्रंट लाइन कर्मियों के भी टीकाकरण का कार्य किया गया था। स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम चरण कल पूरा हो गया। जिन स्वास्थ्य कर्मियों का किसी कारणवश कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण नहीं हो पाया है। उनको एक बार और 15 फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने बताया कल स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाइन कर्मचारियों को कुल 84,109 कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया, जिसमें से 47,714 स्वास्थ्य कर्मी 36,395 फ्रंट लाइन कर्मचारी थे। अब तक कुल प्रदेश में 6,73,210 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है, जो किसी भी राज्य की तुलना में देश में सर्वाधिक है। फ्रंट लाइन कर्मचारियों को 11, 12 और 18 फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

 

Exit mobile version