Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिले के 41 अस्पतालों में कोविड वार्ड बनाए, 1394 बेड की सुविधा

CMO Dr. R. C. Pandey

CMO Dr. R. C. Pandey

आगरा जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोविड उपचाराधीनों को लेवल-2 और लेवल-3 अस्पताल की आवश्यकता पड़ रही है। इसको देखते हुए जनपद में कोविड बैड की संख्या बढ़ाई जा रही है। शहर के सरकारी अस्पतालों सहित के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों मैं भी कोविड वार्ड बना दिए गए हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. पाण्डेय ने रविवार को बताया कि कोविड मरीजों को उपचार मिल सके इसके लिए सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के अतिरिक्त 41 प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वार्ड बनाए गए हैं।

बाबुल सुप्रियो फिर आए कोरोना की चपेट में, ट्वीट कर दी जानकरी

जिनमें 1341 बेड़ों की व्यवस्था की गई है। प्राइवेट अस्पतालों में रवि हॉस्पिटल में 45, प्रभा हॉस्पिटल में 60, नयति हॉस्पिटल में 52, विम्स हॉस्पिटल में 110, मूलचंद हॉस्पिटल में 100 श्री पारस हॉस्पिटल में 30, पल्स मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में 52, जेडी हॉस्पिटल में 34, यशवंत हॉस्पिटल में 32।

चाहर हॉस्पिटल में 40, एसआर हॉस्पिटल में 30, श्री कृष्णा हॉस्पिटल में 70, रश्मि मेडिकेयर में 35, खुशी हॉस्पिटल में 20, पुरुषोत्तमदास सावित्री देवी हॉस्टिल में 31, उपाध्याय हॉस्पिटल 50, सर्वोदय हॉस्पिटल में 16, गोयल सिटी हॉस्पिटल में 45, मंगलम हॉस्पिटल में 25 बेड़ों की आदि अस्पतालों में की गई है।

Exit mobile version